Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has once again praised the work of the Delhi government before the assembly elections ... During this, he made a big statement about JNU .. Kejriwal said that Delhi Police is not bad but orders coming from above Because of this, their hands are tied and they fail to control law and order even if they want to.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले फिर एक बार दिल्ली सरकार के काम की तारीफ की है... इस दौरान उन्होंने जेएनयू को लेकर बड़ा बयान दिया.. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस खराब नहीं है लेकिन ऊपर से आने वाले आदेशों की वजह से उनके हाथ बंधे हुए हैं और वो चाहकर भी कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में विफल साबित होते हैं.
#ArvindKejriwal #JNUCase #oneindiahindi